जयपुर.
लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पूरे देश के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों के साथ बैठक होने जा रही है। राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे चुके हैं।
दिल्ली की इस बैठक में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए मंथन किया जाएगा। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष जोशी और संगठन मंत्री इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे जिसमें आने वाले चुनावों को लेकर राजस्थान में पार्टी की तैयारियों की जानकारी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जातीय समीकरणों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।