Home मध्यप्रदेश राष्ट्रीय बालरंग में 22 राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से बिखेरी...

राष्ट्रीय बालरंग में 22 राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से बिखेरी इंद्रधनुषीय छटा

5

लोकनृत्य में हरियाणा के बधावा को प्रथम, हिमाचल के पहाड़ी नाटी को द्वितीय एवं बिहार के सामा चकावा को तृतीय स्थान मिला
"राष्ट्रीय बालरंग" महोत्सव का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन
भोपाल
"राष्ट्रीय बालरंग" में 22 राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से बिखेरी इंद्रधनुषीय छटा
लोकनृत्य में हरियाणा के बधावा को प्रथम, हिमाचल के पहाड़ी नाटी को द्वितीय एवं बिहार के सामा चकावा को तृतीय स्थान मिला "राष्ट्रीय बालरंग" महोत्सव का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय" राष्ट्रीय बालरंग "महोत्सव 2023 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में संगीतकार उमेश तरकसवार के निर्देशन में प्रदेश के शासकीय स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने वैश्विक वृंदगान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉक्टर कपिल तिवारी एवं आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक श्री अमिताभ पांडे, उपसचिव श्रीमती मंजूषा राय, संचालकद्वय लोक शिक्षण श्री डी.एस. कुशवाह, श्री के के द्विवेदी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण (भोपाल संभाग) श्री अरविंद चोरगढे, विभिन्न अधिकारीगण, शिक्षकगण, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी विद्यार्थी सहित उनके मेंटर्स एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

हरियाणा के बधावा लोकनृत्य ने जीता प्रथम पुरुस्कार
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित "राष्ट्रीय बालरंग 2023" कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूली विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। "राष्ट्रीय बालरंग 2023" में राज्यों के पारंपरिक लोकनृत्य में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हरियाणा के बधावा लोकनृत्य को प्रथम पुरुस्कार 51 हजार रुपए, हिमाचल के पहाड़ी नाटी लोकनृत्य को द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए, बिहार के सामा चकावा को तृतीय पुरूस्कार 21 हजार रुपए सहित ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। छत्तीसगढ़ और असम राज्य के लोकनृत्य को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रुपए सहित ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके साथ फूड जोन, लघु भारत प्रदर्शनी, सहोदय ग्रुप, क्रिएटिव क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरुस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ कपिल तिवारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों की अलग भाषा, वेशभूषा और रहन सहन के अलग होने के बाद भी हमारी सांस्कृतिक विरासत एक है। समृद्ध शिक्षा; कला, भाषा और संस्कृति के समावेश के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा होती है। विद्यार्थीकाल का सांस्कृतिक शिक्षण जीवन भर साथ रहता है और बालरंग सांस्कृतिक शिक्षण का केंद्र है।

आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसरण में "राष्ट्रीय बालरंग" को रंगकर इंद्रधनुषीय छटा बिखेरने के लिए सभी राज्यों से आए प्रतिभागी विद्यार्थी और शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि "राष्ट्रीय बालरंग" की यह तीन दिवसीय स्मृतियां बच्चों के जीवन में आजीवन तरोताजा रहेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को उचित मंच और सही मार्गदर्शन मिले तो वह किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर समाज में अपनी अनूठी पहचान बना सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय बालरंग महोत्सव में 19 दिसंबर को "राज्यस्तरीय बालरंग" में प्रदेश के 9 संभागों के लगभग 1 हजार प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भी बालरंग महोत्सव की थीम -"आत्मनिर्भर भारत" के अनुरूप अपने जिले की संस्कृति, वेशभूषा, नृत्य एवं खानपान को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित किया। 20 और 21 दिसंबर को "राष्ट्रीय बालरंग" में लगभग 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 450 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में देश भर के स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम के समापन पश्चात विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को नम आंखों से विदा किया, इस तीन दिवसीय महोत्सव में विद्यार्थियों के मध्य उत्पन्न एवं स्थापित मैत्री भाव की झलक दिखी।