Home राज्यों से झुंझुनूं : लांबी अहीर गांव का भ्रमण करने पहुंचा भारती विद्यापीठ पुणे...

झुंझुनूं : लांबी अहीर गांव का भ्रमण करने पहुंचा भारती विद्यापीठ पुणे का ग्रुप, महिला सशक्तिकरण पर किया रिसर्च

11

झुंझुनूं.

झुंझुनूं में बुहाना के लांबी अहीर पंचायत में महाराष्ट्र की भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे से पहुंचे छात्रों ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण पर रिसर्च किया। इस दौरान छात्रों ने पंचायती राज व्यवस्था में आने वाली चुनौतियों, पंचायतों में किन स्रोतों से पैसा आता है, विकास गतिविधि–योजना-बजट और महिलाओं की भागीदारी, बुनियादे ढांचे का विकास, कैसे पंचायत बढ़ा रही है, लोगों की वित्तीय समझ और महिलाओं-बुजुर्गों के लिए क्या कदम उठा रही है। जैसे सवालों को लेकर प्रश्नोत्तरी की गई।

बता दें कि सभी प्रश्नों का सरपंच नीरु यादव ने जवाब दिया। ग्रूप में शामिल 60 से अधिक छात्रों ने गांव के पंचायत भवन, खेल मैदान, गांव का सुंदरीकरण, सड़क-नाली समेत अन्य विकास कार्यों पर बिंदुवार रिसर्च किया। ग्रुप ने गांव में टहलकर सरपंच नीरु यादव के साथ विकास के बारे में जानकारी ली। गांव में पहुंचे छात्रों का ग्रुप लड़कियों की हॉकी टीम, बर्तन बैंक व गांव के विकास को देख गदगद रहे। गौरतबल है कि सोशल साइंस सेंटर के छात्र हैं और दस दिन के राजस्थान के भ्रमण पर हैं।