Home छत्तीसगढ़ 18 से 28 फरवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचेगें भाजयुमो कार्यकर्ता

18 से 28 फरवरी तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचेगें भाजयुमो कार्यकर्ता

164

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद पर बैठाने के लिए प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों में विजय का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रादेशिक बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आॅडिटोरियम में प्रदेश के सभी जिलों से आए जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष महामंत्रियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में 18 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ लेकर दौरा व बैठक कार्यक्रम तय किए गए। इसकी शुरूआत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा व समापन बिलासपुर लोकसभा में होगी। बैठक में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी जिला व मंडल अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि 18 फरवरी से बस्तर लोकसभा से यह यात्रा प्रारंभ होगी तत्पश्चात कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, कोरबा होते हुए 28 फरवरी को बिलासपुर में संपन्न होगी। इस दौरान प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कार्यकतार्ओं की बैठक, धरना, नुक्कड़सभा कार्यक्रम व राष्ट्रीय नेतृत्व से आए 14 सूत्री कार्यक्रम का विभिन्न जिलों व लोकसभा क्षेत्र में कार्यान्वयन होगा। संचालन भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में ओपी सिंह, ओपी चौधरी, प्रबल प्रताप सिंह, विक्रांत सिंह, अनुराग अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, जयंत मिंज, अमित साहू, दीपक बैस, सुनील चौधरी, राजेश पांडे, अमित मैसेरी, दिलीप पेड़ी, संजय सिंह, रजनीश पाणिग्रही, सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।