Home मध्यप्रदेश भोपाल-दाहोद-भोपाल‎ समेत 34 ट्रेनें निरस्त, रामगंज मंडी-भोपाल ‎के बीच 27 दिसंबर से...

भोपाल-दाहोद-भोपाल‎ समेत 34 ट्रेनें निरस्त, रामगंज मंडी-भोपाल ‎के बीच 27 दिसंबर से ‎6 जनवरी तक मेगा ब्लॉक‎

6

रतलाम

भोपाल मंडल में लिए एक सप्ताह के मेगा ब्लाक के कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। 28 दिसंबर से रेलवे ने संत हिरदाराम (बैरागढ़) स्टेशन पर मेगा ब्लाक लिया है। इस कारण इंदौर से चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

रतलाम मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के रामगंजमंडी-भोपाल के बीच ब्रांडगेज रेल लाइन कार्य के लिए संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है।

इस कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली व इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन रेलखंड में बरलई-लक्ष्मीबाई नगर के बीच दोहरीकरण के लिए ब्लाक लिया गया है।

इस कारण पहले से ही कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, तो कई परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों को किया निरस्त‎

28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19340‎ भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस

29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19339‎ दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19343‎ इंदौर-सिवनी पंचवैली एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19344‎ छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19323 डॉ.‎आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 19324‎ भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस‎

27 दिसंबर से 4 जनवरी तक 19711‎ जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 19712‎ भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस‎

27 दिसंबर, 3 जनवरी को 22467‎ वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर, 4 जनवरी को 22468‎ गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर की 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ.‎आंबेडकर नगर एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर की 14115 डॉ. आंबेडकर ‎नगर-प्रयागराज जंक्शन‎

27 दिसंबर, 1 व 3 जनवरी को 12720 ‎हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को 12719 ‎जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस‎

30 दिसंबर को 17020 हैदराबाद-हिसार‎ एक्सप्रेस‎

2 जनवरी को 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस‎

31 दिसंबर को 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस‎

2 जनवरी को 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को 20413 ‎वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर, 3 व 5 जनवरी को 20414‎ इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस‎

28 दिसंबर, 4 जनवरी को 22175‎ नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर व 5 जनवरी को 22176‎ जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस‎

28 व 31 दिसंबर, 2 व 4 जनवरी को 11703 ‎रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर‎

29 दिसंबर, 1 से 5 जनवरी तक 11704 डॉ.‎आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस‎

29 दिसंबर को 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस‎एक्सप्रेस‎

30 दिसंबर से 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर‎ एक्सप्रेस स्पेशल‎

29 दिसंबर की 07115 हैदराबाद-जयपुर‎ एक्सप्रेस‎

31 दिसंबर को 07116 जयपुर-हैदराबाद ‎एक्सप्रेस‎

30 दिसंबर की 04715 बीकानेर-साईं नगर‎ शिर्डी एक्सप्रेस‎

31 दिसंबर को 04716 साईं नगर शिर्डी-बीकानेर‎ एक्सप्रेस‎

30 दिसंबर को 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस ‎स्पेशल‎

2 जनवरी को 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस‎

30 दिसंबर की 20973 फिरोजपुर‎छावनी-मंडपम एक्सप्रेस‎

2 जनवरी की 20974 मंडपम-फिरोजपुर छावनी‎ एक्सप्रेस‎‎

मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेल सेवा प्रभावित

जबलपुर रेलवे लाइन पर  शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डाइवर्ट किया गया । सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द की गई । बता दें कि मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरे थे। कटनी और सिंगरौली के बीच ये हादसा हुआ था ।

घटना के बाद मौके पर  रेल अधिकारी पहुंचे। उसके बाद मौके पर देर रात अधिकारियों ने  ट्रैक क्लियर कराए।