Home खेल लोकसभा चुनाव से टकराएगा IPL शेड्यूल? जानिए कब शुरू हो सकता है...

लोकसभा चुनाव से टकराएगा IPL शेड्यूल? जानिए कब शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

5

नईदिल्ली

क्रिकेट फैन्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में होने वाली है. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हुईं .

मगर इसी बीच आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. यह तो सभी क्रिकेट फैन्स जानते हैं कि 2024 में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसी दौरान आईपीएल 2024 सीजन भी खेला जा सकता है.

22 मार्च से मई के आखिर तक हो सकता है IPL

ऐसे में आईपीएल और लोकसभा चुनाव की तारीखें टकरा सकती हैं. मगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेगी. इससे उसे और ब्रॉडकास्टर्स को काफी भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही सिक्योरिटी का भी मामला गहराएगा. लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस भी मैचों के दौरान सुरक्षा देने में असमर्थता जता सकती है.

मगर इसी बीच एक खबर यह भी आई है कि अगले साल आईपीएल 22 मार्च को शुरू हो सकता है. साथ ही यह मई के आखिरी हफ्ते तक खत्म हो सकता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद विचार कर सकती है. यानी की पहले लोकसभा चुनाव की तारीखें और उसके बाद आईपीएल 2024 का शेड्यूल आ सकता है.

क्या अगला आईपीएल भारत के बाहर होगा?

हाल ही में आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि आईपीएल को लेकर सरकार से चर्चा की जा रही है. यदि जरूरत पड़ी तो उसी हिसाब (विदेश में IPL कराने का) से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मगर अभी आईपीएल को देश में ही कराने पर विचार चल रहा है.

लोकसभा चुनाक के कारण दो बार बाहर हुआ IPL

बता दें कि अब तक 2 बार लोकसभा चुनाव के कारण IPL को भारत से बाहर कराया जा चुका है. 2009 लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की थी. इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण IPL को हिस्सों में कराया गया था. तब आधा टूर्नामेंट भारत में हुआ था, जबकि बाकी मैच UAE में कराए गए थे.

पिछले आईपीएल यानी 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम चैम्पियन बनी थी. उसने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई दोनों बराबर सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब जीतने वाली टीमें बन गई हैं.