नईदिल्ली
भारत में पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नाचते-गाते, उठते-बैठते या खड़े-खड़े, कभी भी लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. चाहे बड़े हों, बूढ़े हों या बच्चे, हार्ट अटैक के कई मामले हमें अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. इसी क्रम में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें परिवार के साथ खाना खाते वक्त एक शख्स को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. इससे पहले कि परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचता, उनकी मौत (Death) हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि वीडियो मध्य प्रदेश का है. एक परिवार किसी होटल में खाना खाने पहुंचा था. वहां सभी लोग अभी खाना खाने ही वाले थे कि तभी परिवार के एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया और वो टेबल पर ही गिर पड़े. परिवार के लोग उन्हें संभालने लगे. लेकिन उस शख्स ने तब तक दम तोड़ दिया था.
हार्ट अटैक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. बता दें, 9 दिन पहले दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे 25 साल के एक एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी. दरअसल, मयंक गर्ग नाम का ये युवक बल्लभगढ़ से दिल्ली मेट्रो में सवार होकर आईएसबीटी के लिए जा रहा था. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास उसको दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़ा. इसके बाद मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल गया और मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, 14 दिसंबर को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े को भी हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के Bellevue अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक्टर की डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की. उनकी ये सर्जरी सक्सेसफुल रही. कुछ दिन बाद वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.