Home खेल टॉस जीतकर अब बल्लेबाजी नहीं चुनेंगे कप्तान एडन मार्करम? हार के बाद...

टॉस जीतकर अब बल्लेबाजी नहीं चुनेंगे कप्तान एडन मार्करम? हार के बाद दिया ये बयान

5

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। एडन मार्करम की कप्तानी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रन बनाकर ढेर हो गई। इस हार से आहत होकर कप्तान एडन मार्करम ने बयान दिया है कि वे अब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी नहीं करेंगे। कप्तान मार्करम ने भले ही ये बयान मजाकिया लहजे में दिया, लेकिन वाकई में टीम का ये शर्मनाक प्रदर्शन था।

  जोहान्सबर्ग में खेले गए इस वनडे मैच में कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि अर्शदीप सिंह और आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम ने 116 रनों पर घुटने टेक दिए। भारत ने 117 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। घरेलू सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम का ये सबसे कम स्कोर था।

मैच के बाद यह पूछे जाने पर कि क्या इस पिच पर वह दोबारा टॉस जीतते हैं तो पहले बल्लेबाजी करेंगे? इस पर मार्करम ने मजाक में कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "शायद नहीं। हां, पिच कठिन थी। स्वाभाविक रूप से, टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करते हुए हम बोर्ड पर एक बहुत अच्छा स्कोर बनाना चाहते थे। भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।"
 
कप्तान मार्करम ने आगे कहा, "हम साझेदारियां बनाने में असफल रहे और लगातार विकेट गंवाते रहे। हम शुरुआत से ही खेल में पीछे थे और इसमें वापस आने का रास्ता ढूंढने में असफल रहे। यह एक डे गेम था। पहले पांच, छह ओवरों में कुछ हुआ और ईमानदारी से कहूं तो हमें उम्मीद थी कि ऐसा कुछ हो सकता है। आज यह कुछ देर तक चला और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। जैसा कि मैंने कहा, उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाना चाहिए।"