Home विदेश दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट, जहर दिए जाने का दावा!

दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में एडमिट, जहर दिए जाने का दावा!

6

कराची

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर आज सोशल मीडिया पर पर चर्चाएं काफी तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है। इसके बाद उसे कराची के अस्पताल में एडमिट किया गया है। दाऊद की हालात गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
दाऊद को दो दिन पहले अस्पताल में एडमिट किया गया

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद गैंग के एक पूर्व सदस्य ने बताया कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। जिस फ्लोर पर दाऊद का इलाज चल रहा है, वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ टॉप अधिकारियों और परिवार के करीबी लोग ही वहां जा सकते हैं।

मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में उसके रिश्तेदारों अलीशाह पारकर और साजिद वागले से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान के कराची में रहता हैं दाऊद इब्राहिम

जनवरी में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker) के बेटे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दूसरी शादी करने के बाद कराची में रहता है।

NIA ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अपने आरोप पत्र में कहा कि वह और उसके शीर्ष सहयोगी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे को नियंत्रित करते हैं।

1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कथित तौर पर दशकों से पाकिस्तान में है। इन विनाशकारी बम विस्फोटों में 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।

भारतीय अधिकारी अक्सर कहते रहे हैं कि उनका मानना है कि इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है। लेकिन पाकिस्तान अक्सर अपने देश में उसकी मौजूदगी से इनकार करता रहा है।