Home राजनीति आप तो संसद में नाचने लगेंगे, जब RS में राघव चड्ढा को...

आप तो संसद में नाचने लगेंगे, जब RS में राघव चड्ढा को धनखड़ ने फटकारा

3

नईदिल्ली

संसद का शीतकालीन सत्र भी हंगामेदार बीत रहा है। आज राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा की क्लास लगा दी। धनखड़ ने उन्हें सदन में इशारा करने की जगह बोलने की नसीहत दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपने अगर ऐसा नहीं किया तो हो सकता है कि कुछ देर में आप डांस करने लगें। 

बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और इसके बाद सूचित किया कि उन्हें संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन संबंधी नियम 267 के तहत कुल 23 नोटिस मिले हैं। 

सभापति ने कहा कि इस मुद्दे पर वह पहले ही सदन को अवगत करा चुके हैं कि मामले की जांच हो रही है। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने आसन की ओर इशारे से कुछ कहना चाहा जिस पर सभापति ने आपत्ति जतायी। उन्होंने चड्ढा से कहा कि वह इशारे करने की बजाय बोलकर अपनी बात रखें। इसके बाद सदन में हंगामा और तेज हो गया। 

इसी बीच, नेता सदन पीयूष गोयल ने कर्नाटक में कानून और व्यवस्था से जुड़ा कोई मुद्दा उठाने का प्रयास किया लेकिन शोर में उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। हंगामा बढ़ता देख सभापति ने 11 बजकर 09 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए बृहस्पतिवार को भी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया था। हंगामे के दौरान 'अमर्यादित आचरण' करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओब्रायन को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। इसके बावजूद उनके सदन में ही मौजूद रहने के कारण कार्यवाही बार-बार बाधित हुई थी और अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी। 

जानिए हुआ क्या था

दरअसल, सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा चेयरमैन कुछ बता रहे थे। इस दौरान विपक्ष की तरफ से राघव चड्ढा अपने हाथ के इशारे से कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। इसी पर धनखड़ भड़क गए। उन्होंने कहा कि मिस्टर चड्ढा आप ऐसे-ऐसे मत करिए। अपनी बात कहने के लिए। अपनी बात कहने के लिए जुबान से बोलिए। धनखड़ लगातार चड्ढा को सुनाते रहे। उन्होंने कहा कि मत करिए आप ऐसे, नहीं तो आप डांस भी करने लगेंगे। बैठ जाइए। आपके लिए सीखने का समय है। आप एकलौते ऐसे आदमी हैं, जो अपने दोष, सजा के मजे ले रहे हैं। आपका निलंबन वापस लिया गया है। आप दोषी हैं। आपको इस सदन ने सजा दी थी।

पहले भी राघव को 'झप्पी' दे चुके हैं धनखड़

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सदन में सदन में शोरशराबा के लिए धनखड़ ने चड्ढा को निलंबित कर दिया था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि चड्ढा पहली बार के सांसद हैं और राज्यसभा के युवा सदस्य हैं। चेयरपर्सन उनकी माफी को गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव पर एटॉर्नी जनरल ने वेंकटस्वामी ने कहा कि चूंकि मामला सदन का है तो चड्ढा को माफी राज्यसभा में ही मांगनी होगी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि इस मामले का सौहार्दपूर्वक समाधान हो जाएगा। इसके बाद राज्यसभा सभापति ने चड्ढा को माफ करते हुए उनका निलंबन वापस ले लिया था।

सभापति आज भी अपने बयान में उसी बात का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा भी मिस्टर चड्ढा आप दोषी हैं और आपकी सजा को वापस लिया गया है। उन्होंने कहा कि आपके अभी सीखने का वक्त है। ऐसा नहीं करना चाहिए।