Home राज्यों से सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 8 जनवरी तक...

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 8 जनवरी तक बढ़ी अंतरिम जमानत

5

नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी आप नेता सत्येंद्र जैन को देश की शीर्ष अदालत ने बड़ी राहत दी है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 8 जनवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले आज जैन के वकील ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने भी अपना पक्ष रखा था।

सत्येंद्र जैन मामले में सुनवाई टालने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। बृहस्पतिवार को जैन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मेंशन किया। उन्होंने कहा कि पहले इस मामले की सुनवाई अन्य पीठ कर रही थी और आज इसे न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मामला न्यायाधीश के समक्ष सूचीबद्ध है तो वह निर्णय लेंगे।