Home छत्तीसगढ़ आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण हो निराकरण: सीईओ

आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण हो निराकरण: सीईओ

125

रायपुर। जिला कलेक्टरोट परिसर स्थित रेडक्रॉस के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख लंबित आवेदनों को व्यक्तिगत रूप से देखे और उनका निराकरण सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद और आमजनों को लाभ मिल सके। डॉ. सिंह ने लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा है। सीईओ डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप नरवा, गरूवा, घुरूवा और बारी के संरक्षण और संवर्धन के कार्याे को संबंधित विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से संपादित करें। बैठक में अपर कलेक्टर क्यू.ए.खान, अपर कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।