जैसलमेर.
पोकरण क्षेत्र के सनावड़ा ग्राम पंचायत की ग्रेनाइट की खदानों में कार्य कर रहे उदयपुर निवासी श्रमिक मुकेश को बुधवार को एक पैंथर अपने दो शावकों के साथ नजर आई। सांकड़ा थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि सनावड़ा स्थित ग्रेनाइट की खदानों पर कार्यरत उदयपुर निवासी श्रमिक मुकेश ने एक मादा पैंथर को अपने शावकों के साथ खदान के गड्ढों में जमा पानी को पीते हुए देखा। जिसकी सूचना मुकेश ने सांकड़ा पुलिस थाना में दी।
बताया जा रहा है कि सूचना पाकर थानाधिकारी आदेश कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि यह मादा पैंथर पिछले दो दिनों से ग्रेनाइट की खदानों में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं ग्रेनाइट की खदानों में जगह जगह पेंथर के पैरों के निशान भी देखे गए। जिस पर बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, थानाधिकारी आदेश कुमार, लाठी रेंजर जगदीशराम सहित कई ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित हुए और उन्होंने पैंथर का सर्च अभियान चलाया।