Home खेल वॉर्नर-ख्वाजा ने बजाया शाहीन अफरीदी का बाजा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

वॉर्नर-ख्वाजा ने बजाया शाहीन अफरीदी का बाजा, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

1

नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया और पहले ही ओवर में अपने इरादे भी साफ कर दिए। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने मैच का पहला ओवर फेंका और पहले ही ओवर में 14 रन लुटा डाले। टेस्ट क्रिकेट में 2002 के बाद से अभी तक यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे महंगा ओपनिंग ओवर है। 2012 में मीरपुर मैदान पर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ओपनिंग ओवर में सोहाग गाजी ने 18 रन लुटाए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही नसीम शाह  की बराबरी अब शाहीन अफरीदी ने कर ली है।

2022 में रावलपिंडी टेस्ट में नसीम शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग ओवर में 14 रन गंवाए थे। शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के ओपनिंग ओवर में इतने ही रन गंवाए और इस शर्मनाक लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। शाहीन की पहली तीन गेंदों पर सिंगल्स आए, इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने लगातार दो चौके लगाए और आखिरी गेंद पर तीन रन लिए। इस तरह से इस ओवर में 14 रन बने। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी निभाई। उस्मान ख्वाजा 98 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए।

उस्मान का विकेट शाहीन अफरीदी के ही खाते में गया। ख्वाजा ने विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच थमाकर अपना विकेट गंवाया। डेविड वॉर्नर अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वह पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड वैसे ही धमाकेदार है और इस मैच में भी वह उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।