Home राज्यों से सिरोही : आबकारी अधिनियम में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, पांच साल से...

सिरोही : आबकारी अधिनियम में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार, पांच साल से फरार आरोपी पर था एक हजार का इनाम

5

सिरोही.

सिरोही जिले की आबूरोड सदर पुलिस  ने आबकारी अधिनियम में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बीते पांच साल से तो दूसरा दो माह से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंदराम की अगुवाई में टीम ने वासडा, पुलिस थाना आबूरोड रीको, जिला सिरोही निवासी सूरजपाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह तथा कैलाश कॉलोनी, सोनीपत, हरियाणा निवासी आनन्द मलिक पुत्र भगतसिंह जाट को गिरफ्तार किया है।

आनंद मलिक साल 2017 में एक ट्रक से शराब जब्त करने के मामले में वांछित था। वह पिछले पांच वर्ष से फरार चल रहा था। उसे सोनीपत, हरियाणा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर एक हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसी प्रकार सूरजपाल सिंह दो माह पूर्व जब्त ब्रेजा कार में 33 पेटी शराब के मामले में वाहन स्वामी के रूप में वांछित था। इस कारवाई में आबूरोड सदर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल बाबूसिंह, भवानीसिंह एवं दिनेश कुमार की टीम सम्मिलित रही।