Home छत्तीसगढ़ चलती बस में अचानक लगी आग 3 यात्री घायल

चलती बस में अचानक लगी आग 3 यात्री घायल

3

कोंडागांव.
जिले के केशकाल डिपो के पास मंगलवार की अल सुबह लगभग 3.30 बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं बस में आग लगता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने दरवजा, खिड़की तोड़कर किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, वहीं खिड़की से कूदकर बाहर निकलने के दौरान 3 यात्री घायल भी हो गए हैं। सूचना मिलते ही केशकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की आशंका जाहिर की जा रही है। आग लगने से बस पूरी तरह जल चूका है, वही यात्रियों के सामन भी जलकर राख हो गया है जिससे यात्रियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि सही समय पर किसी तरह से यात्रियों ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उनके बैग व अन्य सामान बस में ही छूट गया, जो जलकर राख हो गए। सूचना पर केशकाल थाना प्रभारी आंनद सोनी मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की एवं घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।