Home राजनीति कांग्रेस की डकैतियां तो मशहूर हैं, सांसद से 350 करोड़ मिलने पर...

कांग्रेस की डकैतियां तो मशहूर हैं, सांसद से 350 करोड़ मिलने पर PM का तंज

3

नई दिल्ली
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड 6वें दिन भी जारी है। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पॉपुलर सीरीज Money Heist का जिक्र कर कांग्रेस पर तंज कस दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया है, जिसमें भारी नकदी नजर आ रही है। अब तक साहू के ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल चुके हैं। इसके अलावा हीरे-सोने के जेवरात भी मिले हैं। पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर भाजपा का पोस्ट किया वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'भारत में किसे काल्पनिक Money Heist की जरूरत है। जब आपके पास 70 सालों से ज्यादा समय तक लूट करने वाली कांग्रेस है।' Money Heist OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की खासी लोकप्रिय सीरीज है, जिसमें शामिल किरदार बड़ी लूट को अंजाम देते नजर आते हैं।

तलाशी जारी
ओडिशा की बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्तियों पर आयकर विभाग को अब 40 सोने के बिस्किट और मिले हैं। इसके अलावा हीरे की ज्वैलरी भी अधिकारियों को मिली है। रविवार को ही बैंक अधिकारियों ने बोलानगीर, संभलपुर और तितलागढ़ में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती पूरी की थी। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग के इतिहास में पहली बार इतना कैश मिला है। सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि शराब कारोबारी संजय साहू के बैंक लॉकर पर छापेमारी की गई। इससे तीन दिन पहले ही उनके घर से 8 करोड़ रुपये मिले थे। खास बात है कि साहू के बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से तार जुड़े हुऐ हैं। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड की ग्रुप कंपनी है। आयकर विभाग के अधिकारियों को दो ब्रीफकेस भरकर अहम दस्तावेज भी मिले हैं।

कौन हैं धीरज साहू?
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि साहू के पिता बलदेव ने भारत की आजादी के समय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार को 47 लाख रुपये दिए थे। साथ ही कहा जाता है कि उन्होंने 47 किलो सोना भी दिया था। धीरज ने झारखंड की चतरा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं पाए। जून 2009 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था और जुलाई 2010 में दोबारा चुना गया। साल 2018 में वह तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बने।