Home राज्यों से राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 को मतदान, जिले में आदर्श...

राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 को मतदान, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

6

श्रीगंगा नगर.

राज्य के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर स्थगित हुए चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 5 जनवरी की तिथि निर्धारित की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। ज्ञात रहे कि करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह की मृत्यु के कारण यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करणपुर सीट पर चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी 19 दिसंबर तक अपना नामांकन भर सकेंगे। 22 दिसंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा 11 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ज्ञात रहे कि क्षेत्र के करीब 2 लाख 40 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसकी मतगणना 8 जनवरी को होगी।