Home मध्यप्रदेश भोपाल के वार्ड 41 सहित उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत...

भोपाल के वार्ड 41 सहित उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

1

भोपाल

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और पंचायातों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। उप निर्वाचन का कार्यक्रम 6 दिसम्बर को घोषित किया गया है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों में भोपाल के वार्ड 41, कटनी के 9, 36, खण्डवा के 41, रतलाम के 31, सीहोर के 6, धनपुरी के 28, सारणी के 14, करेली के 5, श्योपुर के 3, विजयपुर के 4, मानपुर के 2, पटेरा के 14, बम्हनी बेंजर के 5, खुजनेर के 3, सतवास के 4, न्यू रामनगर के 2, 11, डही के 5 एवं 12 और माण्डव के वार्ड 9 में उप निर्वाचन प्रस्तावित हैं।

नगरीय निकायों में मतगणना दिनांक 9 जनवरी और पंचायतों में 11 जनवरी तक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने किया पौधरोपण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, गूलर और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सर्वशंकर चौहान, प्रशांत गोयल और सुडॉ. आर.एस. लता ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने पौधरोपण के लिए आए पर्यावरण प्रेमियों से अपने परिजनों तथा परिचितों को जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ तथा जीवन के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधरोपण के लिए प्रेरित करने की अपील की।