मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों के साथ पौधे लगाए
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान, श्यामला हिल्स में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, अमरुद और कदम्ब के पौधे लगाए। पर्यावरण प्रेमी नागरिक भी पौधारोपण में शामिल हुए।
नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत में 421 प्रकरणों का हुआ निराकरण
5 करोड़ से अधिक की राशि की गई वितरित
भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोगों में शनिवार को नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत हुई। राज्य स्तर पर श्री अशोक कुमार तिवारी कार्यकारणी अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग के मार्गदर्शन में अदालत लगी। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी लोक अदालत से प्रकरणों का निराकरण हुआ।
रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता आयोग श्री शोभित जैन ने जानकारी दी है कि राज्य उपभोक्ता आयोग और जिला उपभोक्ता आयोगों में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइंस, रेलवे इत्यादि के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही लोक अदालतों में की गई। राज्य आयोग में 17 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते से कराया गया। इसमें 5 लाख 21 हजार 938 रूपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार प्रदेश के जिला आयोगों में 404 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया। इसमें 4 करोड़ 97 लाख 81 हजार 131 रूपये की राशि वितरित की गई।
आईईसी वेन ग्राम पंचायतों में पहुँच कर योजनाओं को करेगी प्रचारित
26 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगी यात्रा
भोपाल
“विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वेन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँच कर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी वेन उपलब्ध करायी जायेगी। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जायेगा।
नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पिछड़ी, कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। बड़े नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक वेन प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। हितग्राहियों के आवेदन लिये जायेंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी।
भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध है। स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी कनेक्शन, आवास, स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल सुविधा, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने का लक्ष्य योजना में निर्धारित किया गया है। राज्यों के सहयोग से भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है।