भोपाल
भोपाल में चार दिनी आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू हो गया है। इसमें दुनियाभर से जमातें आई हैं। पहले दिन शुक्रवार को जमातों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मौलाना जमशेद ने कहा, जो तुम पर ज्यादती करे उसे माफ कर दें, यह कड़वा घूंट जरूर है, मगर यह ईमान वाले लोगों की पहचान भी है। इसलिए माफ करने वाला इंसान बनें।
चार दिवसीय इज्तिमा में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है तो वहीं करीब एक हजार जमातें शामिल होंगी. इस बार भी पाकिस्तान को छोडक़र अनेक देशों की जमातें राजधानी भोपाल पहुंच गई हैं.
बता दें कि राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी स्थित घासीपुरा में कल 8 दिसंबर से आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत होने जा रही है. 74वें इज्तिमा में देशभर से करीब एक हजार जमातें शामिल होंगी. कई जमाते सप्ताह भर पहले ही भोपाल पहुंच चुकी है, जबकि आज शाम तक शेष जमाते आ जाएगी.
तकरीदें देंगे मुस्लिम धर्मगुरु
कल से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में मुस्लिम धर्मगुरु तकरीर करेंगे और अच्छी सीख देंगे. इज्तिमा को लेकर 300 एकड़ से ज्यादा एरिया में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जहां जमातें रुकेंगी. बारिश से बचने के लिए टेंट को वाटर प्रूफ किया जा रहा है, जबकि ठंड से बचाव के लिए अलाव का भी सहारा लिया जाएगा.
इन देशों की जमातें होंगी शामिल
भोपाल में शुरू होने जा रहे इज्तिमा में पाकिस्तान को छोडक़र अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा सहित अन्य देशों की जमातें शामिल होंगी. जबकि पाकिस्तान से बिगड़े ताल्लुकात के चलते पाकिस्तान की एक भी जमात शामिल नहीं होगी.
बिना रजिस्ट्रेशन एंट्री नहीं
इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए कुछ विशेष पाबंदी भी रखी गई है. इसके अनुसार बिना रजिस्ट्रेशन के इज्तिमा में एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही इज्तिमा स्थल पर पॉलीथिन और बीड़ी सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. सभी एंट्री गेट पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जिन पर वॉलंटियर्स नजर रखेंगे. इत्जिमा की सुरक्षा में करीब 22 सौ जवान तैनात किए जा रहे हैं और 26 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई जा रही है. इसके अलावा करीब 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। पूरे आयोजन के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है.
मंच से कोई भी सियासी बातें नहीं होंगी
इज्तिमा की शुरुआत नमाज के बाद होगी और नमाज से ही समापन हो जाएगा. इज्तिमा में चार दिन में करीब 10 लाख लोग जुटेंगे. इसलिए तैयारियां भी उसी हिसाब से की जा रही हैं. 30 एकड़ से ज्यादा एरिया में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जहां जमातें रुकेंगी. बारिश से बचने के लिए टेंट को वाटर प्रूफ किया जा रहा है. वहीं, ठंड से राहत पाने के लिए अलाव भी जलेंगे.
इन देशों की जमातें होंगी शामिल
4 दिवसीय इज्तिमा में पाकिस्तान को छोडक़र अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा सहित अन्य देशों की जमातें शामिल होंगी.
फ्री में अंडा और चाय
जमातियों के वुजु के लिए करीब 16000 नल लगाए गए हैं. वूजू खानों पर खास व्यवस्था की गई है. यहां रात की नमाज से सुबह फजिर तक लोगों को मुफ्त में चाय और अंडा उपलब्ध कराया जाएगा. इज्तिमा में आने वाले लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के इज्तिमा में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा इज्तिमा स्थल पर बीड़ी सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. इसके लिए सभी एंट्री गेट पर अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. इत्जिमा की सुरक्षा में करीब 22 सौ जवान तैनात किए जा रहे हैं. इसके अलावा करीब 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.