Home शिक्षा रेडमी 13सी स्मार्टफोन 7,999 रु. की शुरूआती कीमत में लॉन्च

रेडमी 13सी स्मार्टफोन 7,999 रु. की शुरूआती कीमत में लॉन्च

7

 

नई दिल्ली

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी 13सी स्मार्टफोन के 4जी और 5जी वर्जन लॉन्च किए हैं। बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 50एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। 13सी 4जी में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है, जो एमआईयूआई14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

वहीं 13सी 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर मिलेगा, जो गेमिंग के लिए बेहतर बताया जा रहा है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को तीन-तीन वैरिएंट में पेश किया है। रेडमी 13सी 4जी की शुरूआती कीमत 7,999 रुपए और रेडमी 13सी 4जी की शुरूआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। बायर्स रेडमी 13सी 4जी स्मार्टफोन को 12 दिसंबर से और रेडमी-13सी 4जी स्मार्टफोन को 16 दिसंबर से शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: स्मार्टफोन के 4जी और 5जी दोनों वर्जन में 600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ 6.74 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जो 90एचजेड रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
प्रोसेसर: रेडमी 13सी 4जी में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है, जो एमआईयूआई 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर वर्क करता है। वहीं इसका 5जी वर्जन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है।
कैमरा: रेडमी 13सी 4जी के रियर यानी बैक पैनल पर 50एमपी एआई ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 8टढ का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके 5जी वाले वर्जन में 50एमपी एआई डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। इस फोन में 5एमपी का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
बैटरी और चाजिंर्ग: रेडमी के दोनों स्मार्टफोन 18ह चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
डायमेंशन: रेडमी 13सी के दोनों वर्जन के डायमेंशन एक जैसे हैं। इनकी थिकनेस 8.09 एमएम, विड्थ 78 एमएम और लेंथ 168  एमएम है। वहीं वेट 192 ग्राम है।