Home खेल डेविड वॉर्नर के बाद टेस्ट में कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर –...

डेविड वॉर्नर के बाद टेस्ट में कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का ओपनर – उस्मान ख्वाजा

5

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अपील की है कि डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनके विकल्प का चयन ‘फॉर्म’ नहीं, बल्कि ‘क्लास’ के आधार पर करें। डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ तीन जनवरी से अपने शहर सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे। उस्मान ख्वाजा अपने अगले जोड़ीदार को लेकर अधिक चिंतित नहीं है, लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं से सही खिलाड़ी के चयन का आग्रह किया।

डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से होने वाली तीन मैच की सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में उनके घरेलू मैदान पर ही खेला जाना है। उस्मान ख्वाजा ने सेन रेडियो (SEN RADIO) से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा अगला जोड़ीदार कौन है। चयनकर्ता जिसे भी चुनना चाहते हैं, चुनें।’

उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘आप टीमों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं करते। आप यह देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है। अगर फॉर्म के आधार पर टीम चुनी जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में हर दूसरे सप्ताह बदलाव होगा। क्लास स्थायी होती है और फॉर्म क्षणिक। देखते हैं कि वे किसे चुनते हैं।’

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर भी रहेगा ध्यान: उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने स्वीकार किया कि चयन के दौरान प्रथम श्रेणी स्तर पर रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार होने की बहुत अधिक संभावना है। उनका मानना ​​है कि ऐसे सभी खिलाड़ियों ने हाल के सीजन में अपना चयन पक्का करने के लिए पर्याप्त रन बनाए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह (रन बनाना) इसमें शामिल है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप पिछले पांच वर्षों में थोड़ा और पीछे जाएं, तो जो भी खिलाड़ी दावेदार हैं, उन्होंने बहुत सारे रन बनाए होंगे। यह बहुत समान होगा। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना बड़ा आकार देना चाहते हैं।’

मैदान की बाहर की गतिविधियों पर हमारा कोई ध्यान नहीं: उस्मान ख्वाजा

डेविड वार्नर इन दिनों मैदान के अलावा भी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में हैं। मिचेल जॉनसन ने हाल ही में द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन पर लेख में डेविड वार्नर पर कटाक्ष किया था। हालांकि, उस्मान ख्वाजा का कहना है कि ओपनिंग पार्टनरशिप के रूप में उनका बाहरी बकवास पर कोई ध्यान नहीं है।

उस्मान ख्वाजा ने बताया, ‘मैं हमेशा डेवी (डेविड वार्नर) को संदेश भेजता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि जब हम पर्थ में थे तो हम ज्यादातर इस बारे में बात कर रहे थे कि हम गोल्फ कहां खेलने जा रहे हैं।’