Home राज्यों से उत्तर प्रदेश सुबह नौकरी ज्वाइन कर शाम घर लौट रहे युवक की रोड एक्सीडेंट...

सुबह नौकरी ज्वाइन कर शाम घर लौट रहे युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत, लड्डू के बदले घर पहुंची लाश

4

लखनऊ
घर में नौकरी का लड्डू आने के बदले जवान बेटे की लाश आई। नौकरी के पहले दिन जॉब ज्वाइन कर लौट रहे एक 26 साल के युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत से परिजन सदमे में हैं और ग्रामीण मातम में। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर कोठार के पास किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाराबकी जिले के निवासी युवक की एक निजी बैंक में सेवाएं शुरू हुई थी। वह बैंक में ज्वाइनिंग कर अपने गांव जा रहा था।

बाराबकी जिले के राम सनेहीघाट थाने के पूरे हनुमंत सिंह गांव निवासी 26 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र जय नंदन सिंह की एक प्राइवेट बैंक के फाइनेंशियल सेक्टर में नौकरी शुरू हुई थी। वह सोमवार को बैंक में ज्वाइनिंग कर  रात लगभग नौ बजे स्कूटी से अपने गांव जा रहा था। कैसरगंज थाने के पवही के मजरे  कोठार के पास उसकी स्कूटी पहुंची। किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी स्कूटी मे टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव मर्च्युरी में रखवाया है।