Home राज्यों से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों...

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

2

जयपुर

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर के मुताबिक़ गोगामेड़ी के गनमैन पर भी हमला किया गया है. 

खबर के मुताबिक़ बदमाश सुखदेव गोगामेड़ी और उनके गनमैन नरेन्द्र को मारी गोली मार कर भाग गए।   बदमाशों ने घर में कूदकर घटना को अंजाम दिया।  उसके बाद श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां गोगामेड़ी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से पुलिस सीसीटीवी पड़ताल में जुटी है.

यह घटना श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे की घटना. इससे पहले लॉरेस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में दी धमकी थी. इस पर गोगामेड़ी ने जयपुर पुलिस को ज्ञापन दिया था.

खबर के मुताबिक़ दो लोग स्कूटी पर आये थे जिन्होंने गोगामेड़ी और उनके गनमैन पर हमला कर दिया. ख़बरों के मुताबिक उनपर दो राउंड फायर किया गया. कुछ दिन पहले उन्हें लॉरेंस गैंग ने धमकी थी. 

गोगामेड़ी ने अलग संगठन बना लिया था
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हैं. उन्होंने करणी सेना संगठन में काफी समय पहले हुए विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था. गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष हैं. वे फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन से खासा चर्चा में आए थे. इन मसलों को लेकर उनके कई वीडियो भी वायरल हुए थे.

जयपुर में हाई अलर्ट पर आया पुलिस प्रशासन
सुखदेव सिंह को गोली मारने के बाद इसकी सूचना पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. हालात को देखते हुए पूरे जयपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अलर्ट कर दिया गया. हमलावर कौन थे और कहां से आए थे इसका अभी तक कुछ नहीं चल पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ रही है. वहीं प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि गोगामेड़ी पिछले काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.