Home राज्यों से बिहार में पंचायत उप चुनाव की तारीखों को ऐलान, 28 दिसंबर को...

बिहार में पंचायत उप चुनाव की तारीखों को ऐलान, 28 दिसंबर को वोटिंग, देखिए पूरा शेड्यूल

9

पटना
बिहार में पंचायत उप चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार  28 दिसंबर को मतदान होगा। 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। बता दें कि राज्य भर में कुल 1675 पदों के लिए उप चुनाव होगा। बता दें कि पटना जिले में 103 पदों पर उपचुनाव होना है, जिसमें सबसे अधिक पंच के 75 पद हैं। वार्ड सदस्य के 21 और पंचायत समिति सदस्य की तीन सीटें खाली हैं। सरपंच के लिए भी तीन पद रिक्त हैं।

गौरतलब है कि बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था, लेकिन पंच के कई पद खाली रह गए थे। पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव कराया गया था। इसके बाद भी पंच के कई पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले। इसलिए पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा की थी।