Home राज्यों से बांसवाड़ा में अनोखी शादी देखने उमड़े लोग, एक दूल्हे के साथ दो...

बांसवाड़ा में अनोखी शादी देखने उमड़े लोग, एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों ने लिए सात फेरे

3

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमलिया आबादरा में गुरुवार रात एक दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए. आम्बादरा निवासी नरेश पुत्र हरदार पारगी ने गुरुवार की रात्रि को रेखा पुत्री शंकरलाल गांव खंडोरा एवं अनिता पुत्री अमरु डामोर के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह रचाया. दूल्हे नरेश ने बताया कि वर्ष 2013 में रेखा के साथ पहले प्रेम प्रसंग हुआ. इसके बाद नातरा कर के लाया था यानी बिना शादी किए घर ले आया.

इसे बाद अनिता से वर्ष 2018 में प्रेम प्रसंग हुआ जिसे भी घर ले आया पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने से शादी नहीं कर सका. इस कारण सामाजिक रिति-रिवाज बाकी थे. गुरुवार को रात धूमधाम के साथ ढोल नगाड़ों एवं डीजे के साथ शादी हुई. इस अनोखी शादी को देखने क्षेत्र भर के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे. हर कोई ने इस शादी का वीडियो आपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया.

लड़के को हुआ दो बार प्रेम

दूल्हे नरेश पारगी ने बताया कि वर्ष 2013 में रेखा के साथ पहले प्रेम हुआ, इसके बाद उसको बिना शादी किए नातरा कर घर ले आया. इसके बाद अनीता से वर्ष 2018 में प्रेम हुआ जिसे भी वह घर ले आया, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से धूमधाम से शादी नहीं कर सका. परिजनों की सहमति से नरेश ने अब सामाजिक रीति रिवाज और ढोल नगाड़े के साथ शादी की. शादी के लिए छपाई गई निमंत्रण पत्रिका में भी दोनों दुल्हनों के नाम भी लिखे हुए हैं. इस अनोखी शादी को देखने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 
 

'नातरा प्रथा' आदिवासियों की एक पुरानी प्रथा है जिसमें बिना शादी किए लड़का- लड़की एक साथ रहते हैं. आसान शब्दों में यह परंपरा लिव-इन रिलेशनशिप की तरह है.

यह कोई पहला मामला नहीं 

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी में दो दुल्हनों के साथ एक दूल्हे की शादी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दो शादियां ऐसी हो चुकी हैं. 26 अप्रैल 2021 को क्षेत्र के ही कड़दा निवासी दिनेश पटेल ने सीता और गीता के साथ एक ही मंडप में शादी की थी. इसी तरह 25 जून 2023 में उपलपड़ा निवासी कमलाशंकर ने नानी देवी और टीना नामक दो युवतियों के साथ एक ही मंडप में शादी की थी.