हैदराबाद, नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छह स्थानों पर छापेमारी की है। बता दें कि ED ने ये कार्रवाई किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की मंजूरी में धोखाधड़ी के संबंध में की है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ED की कार्रवाई
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। बताया जा रहा है कि मछली टैंक के निर्माण के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की मंजूरी दी गई थी। इसमें धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर ईडी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के छह स्थानों पर छापेमारी की है।
लोन एग्रीगेटर्स के निवास पर मारा छापा
ईडी ने बताया कि ये कार्रवाई लोन एग्रीगेटर्स के निवास और कार्यालय परिसरों में की गई है। इस कार्रवाई के दौरान डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है। साथ ही अपराध से अर्जित हुई कई चल और अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ। फिलहाल आगे की जांच जारी है।