Home खेल ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा केएल राहुल और विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस...

ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा केएल राहुल और विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 भारतीय

3

नई दिल्ली
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में खेले गए चौथे टी20 के दौरान उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की। गायकवाड़ ने इस मामले में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली को पछाड़ा है। केएल राहुल के नाम इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 117 पारियां ली थी, मगर गायकवाड़ ने 116 पारियों में ये कमाल कर रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस सलामी बल्लेबाज ने चौथे टी20 में 32 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी में 7 रन बनाते ही गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए।

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज-
ऋतुराज गायकवाड़- 116 पारियां
केएल राहुल- 117 पारियां
विराट कोहली- 138 पारियां
सुरेश रैना 143 पारियां

वहीं बात करें भारत के लिए सबसे तेज 1000 से 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की तो, देवदत्त पडिक्कल के नाम 25 पारियों में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है, वहीं 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। सचिन ने इसके लिए 59 पारियां ली थी। वहीं 10 हजार तक विराट कोहली और केएल राहुल का नाम इस सूची में 3-3 बार दर्ज है। आइए जानते हैं-

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय- देवदत्त पडिक्कल (25 पारियां)
सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय- सचिन तेंदुलकर (59 पारियां)
सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय- ऋतुराज गायकवाड़ (91 पारियां)
सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय- ऋतुराज गायकवाड़ (116 पारियां)
सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय- केएल राहुल (143 पारियां)
सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय- केएल राहुल (166 पारियां)
सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय- केएल राहुल (197 पारियां)
सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय- विराट कोहली (243 पारियां)
सबसे तेज 91000 रन बनाने वाले भारतीय- विराट कोहली (271 पारियां)
सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले भारतीय- विराट कोहली (299 पारियां)

कैसा रहा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की धुआंधार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बोर्ड पर लगाए। रिंकू ने 29 गेंदों पर 46 और जितेश ने 19 गेंदों पर 35 रनों की शानदार पारी खेली। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 ही रन बना पाई। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (31) और कप्तान मैथ्यू वेड (36*) को छोड़कर कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, उनकी किफायती गेंदबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। अक्षर ने 4 ओवर में मात्र 16 रन खर्च कर यह विकेट चटकाए। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई।