Home छत्तीसगढ़ धड़कने हुई तेज..छत्तीसगढ़ का परिणाम जानने अब 24 घंटे बाकी

धड़कने हुई तेज..छत्तीसगढ़ का परिणाम जानने अब 24 घंटे बाकी

2

छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव का परिणाम जानने अब 24 घंटे बाकी रह गए हैं।  एग्जिट पोल ने तो अपना अनुमान बता दिया अब जनता का वास्तविक अनुमान जानने के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय है लेकिन चुनावी समर में रहे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं,वे मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा से लेकर गिरिजाघर तक जाकर शरणागत हो रहे हैं। कुछ तो अपने गुरुओं के शरण में हैं। दरअसल एग्जिट पोल थोड़ा ऊंच-नीच वाला आ गया है इसलिए उन्हे लग रहा है कि कोई भी हार सकता है और कोई भी जीत सकता है।  

दावा किसी का हकीकत बन पाना संभव नहीं है, हो सकता है कुछ का भले हो जाए। सरकार तो बाद में बनेगी पहले विधायकों की संख्या बल तक पहुंच जायें। हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं का बयान आ गया है कि सरकार तो उनकी ही बन रही है। वहीं बसपा,जोगी कांग्रेस से लेकर आप के दावेदार दावा कर रहे हैं बगैर उनके सहयोग सरकार बनना संभव नहीं है। कहते रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में बस्तर व सरगुजा से सरकार बनती है,लेकिन एग्जिट पोल में यहीं झोल दिखाई पड़ रहा है। इसलिए भी धुकधुकी बढ़ गई है। खैर अब ज्यादा समय नहीं, क्रिकेट का मैच देखें रविवार को राजनीति का मैच देखेंगे।