Home मध्यप्रदेश डॉ.डी.एस.लोकन गुरुवार को सेवानिवृत हुए, ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ भावभीनी...

डॉ.डी.एस.लोकन गुरुवार को सेवानिवृत हुए, ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ भावभीनी विदाई दी

3

धार
बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा के प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को विगत 35 वर्षों से सेवा दे रहे डॉ.डी.एस.लोकन 30 नवंबर 2023 गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ.डी.एस.लोकन का ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र से डॉ.लोकन का बैंड बाज़ों के साथ स्टाफ दोस्त,मित्र एवं ग्रामीणजन नाचते हुए ग्राम काछीबड़ौदा के 20 वार्डों में भव्य जुलूस निकाला गया।

जुलूस में डॉ. लोकन का ग्राम के ग्रामीणों ने प्रत्येक घरों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जुलूस का ग्राम भ्रमण के पश्चात ग्राम के बस स्टैंड व किले के सामने टेंट लगाकर मंच बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बदनावर से सी.एम.ओ.डॉ.मुजाल्दे,डॉ.राहुल बारोड़,डॉ.सी.एस.पाटीदार,मालव राजपुरोहित,लोकेश वर्मा आदि ने अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस.लोकन का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल एवं अभिनदंन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ.चंद्रशेखर पाटीदार व स्टाफ ने प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पर डॉ.लोकन का स्वागत किया। संचालन मनोज जैन ने किया। स्वागत भाषण सतीश मुंदड़ा ने दिया। आभार शरीफ गोनावद ने माना। अभिनन्दन पत्र का वाचन सौरभ बल्दवा ने किया।