Home व्यापार वॉलमार्ट फाउंडेशन ‘ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन’ को 12 लाख अमेरिकी डॉलर का...

वॉलमार्ट फाउंडेशन ‘ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन’ को 12 लाख अमेरिकी डॉलर का देगा अनुदान

3

वॉलमार्ट फाउंडेशन 'ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन' को 12 लाख अमेरिकी डॉलर का देगा अनुदान

नई दिल्ली
 वॉलमार्ट फाउंडेशन ने 'ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन' को 12 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) का अनुदान देने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश में 15,000 महिला ग्रामीण किसानों की औसत आधार आय बढ़ाने व उनकी आजीविका में सुधार करने के लिए इस अनुदान का इस्तेमाल किया जाएगा।

फाउंडेशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, अनुदान का इस्तेमाल दो साल की परियोजना के लिए किया जाएगा। मुख्य रूप से 10 आत्मनिर्भर महिला नेतृत्व वाले एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) बनाने। महिला किसानों की आजीविका बढ़ाने तथा विविधता लाने के लिए एक मंच तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वॉलमार्ट फाउंडेशन की उपाध्यक्ष (मुख्य परिचालन अधिकार) जूली गेहरकी ने कहा, ‘‘यह परियोजना 2028 तक कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं के साथ 10 लाख किसानों तक पहुंचने की हमारी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से प्रतिबिंबित करती है। यह निवेश ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक महिलाओं तक हमारी पहुंच का विस्तार करेगा। स्थायी वृद्धि को बढ़ावा देगा और आय के अतिरिक्त स्रोतों को खोलकर हमारे प्रभाव को मजबूत करेगा। ''

'ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन' (टीआरआईएफ) के प्रबंध निदेशक अनीश कुमार ने कहा, ''वॉलमार्ट फाउंडेशन का यह अनुदान वंचित तथा महिला किसानों के लिए संस्थागत मॉडल विकसित करने के काम आएगा। हम वॉलमार्ट फाउंडेशन के आभारी हैं…''

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने सपाट शुरुआत के बाद की वापसी

मुंबई
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के शेयर ने बृहस्पतिवार को बाजार में सपाट शुरुआत की, हालांकि जल्द ही वापसी कर ली। शेयर 140 रुपये के निर्गम मूल्य से करीब दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 137.75 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि बाद में 5.35 प्रतिशत के उछाल के साथ 147.50 रुपये पर पहुंच गए।

एनएसई पर शेयर ने 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 138 रुपये पर शुरुआत की। बाद में वापसी करते हुए यह 147.50 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 5,377.55 करोड़ रुपये रहा।

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.2 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 133-140 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध

नई दिल्ली
 टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत उछाल के साथ  सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

वहीं एनएसई पर 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई।

कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

यह करीब दो दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था।