Home राज्यों से राजस्थान में कौन बना रहा सरकार, किसकी होगी हार, आज बताएंगे एग्जिट...

राजस्थान में कौन बना रहा सरकार, किसकी होगी हार, आज बताएंगे एग्जिट पोल

5

जयपुर.

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। लेकिन आज गुरुवार शाम से इन चुनावों के एक्जिट पोल जारी हो सकेंगे। राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन इस बार चुनाव का विश्लेषण सीट टू सीट ही किया जा सकता है। हालांकि पिछले चुनावों में एक्जिट पोल के दावे लगभग सही साबित हुए थे। 2018 में एग्जिट पोल करने वाली सभी एजेंसियों ने प्रदेश में एंटी इंकेम्बेंसी होने की बात कही थी।

जिसमें बीजेपी की सरकार जाने का दावा किया गया था। जब नतीजों ने भी एक्जिट पोल पर मुहर लगाई। बीजेपी की विदाई हुई और कांग्रेस सत्ता में आई। कई एक्जिट पोल्स में पिछले चुनावों में बीजेपी को 60 से 70 सीटें मिलने का अनुमान और कांग्रेस को 120 प्लस सीटें बताई जा रही थीं। बीजेपी को 73 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस बहुमत से एक सीट कम यानी 99 पर अटक गई थी। हालांकि बाद में निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन लेकन कांग्रेस 126 सीटों के आंकड़े तक पहुंच गई थी।