Home राज्यों से राजस्थान पूर्व मंत्री देवासी ने CM के सलाहकार लोढ़ा को बताया हताश,...

राजस्थान पूर्व मंत्री देवासी ने CM के सलाहकार लोढ़ा को बताया हताश, प्रतिमा तोड़ने के मामले में किशोर निरुद्ध

6

सिरोही.

जिला मुख्यालय स्थित गांधी उद्यान में लगी गांधीजी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। इसे लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने उद्यान का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली और मामले की निंदा की। देवासी ने संयम लोढ़ा द्वारा नाबालिग बालकों द्वारा किए गए अपराध को राजनीति जोड़े की बात को हताशा बताया। देवासी ने कहा कि नाबालिगों के अपराध को राजनीति से जोड़ना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

उनका बयान चुनाव परिणाम आने से पूर्व की बौखलाहट है। इस मौके पर प्रदेश सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, जिला चुनाव संयोजक अरुण ओझा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, युवा मोर्चा गोपाल माली, वीरेंद्र एम चौहान, गोविंद माली, ललित प्रजापत, चुन्नीलाल पटेल, कपूर पटेल, महेंद्र माली, गणपतसिंह देवड़ा, अर्जुन हीरागर, हिरेंद्रपाल सिंह ओर कई कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे। बात दें कि 26-27 नवंबर की रात गांधी पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। इसे लेकर नगर परिषद सिरोही के आयुक्त योगेश आचार्य ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल पांच नाबालिगों को निरुद्धकिया है।