Home मध्यप्रदेश 90-91 बैच के अफसर बनेंगे स्पेशल डीजी

90-91 बैच के अफसर बनेंगे स्पेशल डीजी

49

भोपाल

मध्यप्रदेश कॉडर के आईपीएस अफसरों को पदोन्नत करने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, डीजीपी सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में मंत्रालय में मंगलवार को डीपीसी हो गई। आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए हुई डीपीसी में 90 और 91 बैच के अफसर स्पेशल डीजी बनेंगे और 99 बैच के अफसर एडीजी बनाए जाएंगे।

मंत्रालय में आईपीएस अफसरों को पदोन्नत करने के लिए सभी बैचों के अफसरों की डीपीसी सम्पन्न हो गई है।  1999 बैच के अफसरों को एडीजी बनाया जाएगा। वहीं 2006 बैच के अफसर आईजी बनेंगे। 2009 बैच और 2010 बैच के अफसरों को डीआईजी बनाया जाएगा। वहीं 2011 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा।

 एडीजी के लिए इनके नामों पर विचार
वर्ष 1999 बैच में राकेश गुप्ता, दीपिका सूरी, निरंजन बी वायगणकर। वायगणकर की एक मामले में जांच चल रही है, वे अभी तक आईजी के पद पर भी पदोन्नत नहीं हो सके हैं।

स्पेशल डीजी के लिए इनकी हुई डीपीसी
मध्यप्रदेश कॉडर के 1990 बैच के आईपीएस अफसरों में अनुराधा शंकर सिंह, विजय कटारिया, बीडी शर्मा को  स्पेशल डीजी  बनाया जाएगा। वहीं वर्ष 1991 में वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञारिचा श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी  बनाए जाने के लिए डीपीसी हो गई है।

आईजी के लिए 2006 बैच के इन अफसरों पर विचार
 रुचि वर्धन मिश्रा, चंद्रशेखर सोलंकी, एन चित्रा, अनिल कुशवाहा, आरआरएस परिहार, राजेश हिंगणकर, अंशुमान सिंह, मनीष कपूरिया,अरविंद सक्सेना, मिथलेश शुक्ला, अनुराग शर्मा।

डीआईजी के लिए इन पर विचार
साकेत पांडे, अमित सांघी, तुषारकांत विद्यार्थी, सत्येंन्द्र शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह, मनीष अग्रवाल, आबिद खान, आशुतोष प्रताप सिंह, मोहम्मद यूसूफ कुरैशी, निमिष अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा।