गरियाबंद.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। जिस वक्त हादसा हुए ड्राइवर नशे में धुत था। हादसे के बाद ट्रक की टक्कर से तीन स्कूली छात्रा घायल हो गए। हादसा पाण्डुका के रजनकटा मोड़ के पास हुआ था। तीनों छात्र आदिवासी आश्रम में पढ़ाई करने जा रहे थे। फिलहाल तीनों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
ज्ञात हो की विजत दिवस ही बिहार से छठ मनाकर रायपुर लौट रहा एक परिवार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 पर हादसे का शिकार हो गया। उदयपुर नाले के पास तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस में घुस गई। हादसे के बाद बस पलट गई जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार 14 साल के किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के खरहरी की है। बुधवार सुबह करीब 3 बजे टाटा नेक्सन कार और रायपुर से अंबिकापुर आ रही रॉयल ट्रैवल्स की बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में श्रेयांश मिश्रा (14 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि अमित मिश्रा (40 वर्ष), पत्नी रागिनी मिश्रा (35 वर्ष) और बेटी नैन्सी मिश्रा (15 वर्ष) घायल हो गए। सभी घायलों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से तीनों घायलों को इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।