नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों का आगाज करेंगी। हालांकि आज के मैच पर थोड़े काले बादल छाए हुए हैं क्योंकि विशाखापट्टन में गुरुवार को बारिश की संभावनाएं हैं। वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले 5 घंटे बारिश होने की अधिक संभावनाएं हैं जिससे मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है।
AccuWeather के अनुसार, विशाखापट्टनम में आज तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि ह्युमिडिटी का स्तर लगभग 63 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। गुरुवार को शहर में बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। मैच शुरू होने से पहले, सुबह और दोपहर में बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक बारिश होने की लगभग 50 प्रतिशत संभावनाएं हैं। सौभाग्य से क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश की काफी कम संभावनाएं हैं। मैच शुरू होने में भले ही देरी हो सकती है, मगर मैच के बीच बारिश की खलल की कोई संभावना नहीं है।
बारिश होने की वजह से मैच के समय मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा और बादल छाए रहेंगे जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस की टाइमिंग साढ़े 6 बजे की है।
भारत टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, अवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़ , जितेश शर्मा
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन। एरोन हार्डी