Home मनोरंजन कृति सैनन की बहन होने के फायदे के साथ नुकसान भी :...

कृति सैनन की बहन होने के फायदे के साथ नुकसान भी : नुपुर सैनन

8

कृति सैनन की बहन होने के फायदे के साथ नुकसान भी : नुपुर सैनन

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन ने म्यूजिक वीडियो से फिल्मी दुनिया में अपने सफर की शुरुआत की थी। हाल ही में नुपुर ने रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के साथ तेलुगु सिनेमा में भी अपने कदम रखे हैं। अब नुपुर ने कृति और उनके एक ही इंडस्ट्री में होने पर बात की है। नुपुर मानती हैं कि उन्हें कृति की वजह से काफी फायदा हुआ है, लेकिन इसका कुछ नुकसान भी होता है।

 नुपुर मानती हैं कि जिंदगी में किसी ऐसे व्यक्ति का होना अच्छा होता है, जो आपका उस जगह मार्गदर्शन कर सके, जहां आप नए हैं। उन्होंने कहा, कृति के होने से मुझे फिल्मी दुनिया को समझने में मदद मिली, क्योंकि मैं जहां से आई हूं, ये उससे बहुत अलग है। मुझे पता चला कि किससे कैसे बात करनी चाहिए और कौन कैसा है। हालांकि, दोनों बहनों के एक इंडस्ट्री से होने के फायदा और नुकसान होते हैं।

 नुपुर कहती हैं, जब मैं नुकसान की बात कहती हूं तो इसका मतलब ये है कि आपको अपने नाम से पहचान बनाने में मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, जब आपके परिवार में एक शख्स ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है तो यह मुश्किल होता है। अगर मैं बिना सैनन की पहचान के फिल्म पॉप कौन से शुरुआत करती तो लोग मुझे अलग नजर से देखते। अब लोग कहते हैं कि अरे उसमें कृति की बहन थी ना। नुपुर अपनी बहन कृति से अलग पहचान बनाना चाहती हैं, इसलिए वह अलग विकल्प चुनकर आगे बढ़ रही हैं। नुपुर बताती हैं कि उन्होंने यही सब सोच समझकर म्यूजिक वीडियो के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी।

अभिनेत्री कहती हैं कि वह इस मुकाम को केवल अपने अलग-अलग चुने गए बेहतरीन कामों के साथ ही हासिल कर पाएंगी। मालूम हो कि नुपुर पहली बार अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल में नजर आई थीं। नुपुर दक्षिण भारतीय सिनेमा के बाद अब बॉलीवुड में भी शुरुआत करने जा रही हैं। वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म नूरानी चेहरा में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग मार्च, 2022 में पूरी हो चुकी है, वहीं इसमें सोनाली सहगल, जस्सी गिल और आसिफ खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

यह फिल्म ड्रामे से भरपूर होगी, जिसके निर्देशन की कमान नवनियत सिंह ने संभाली है। यह फिल्म अगले साल 2 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कृति और नुपुर के अलावा भी बॉलीवुड में कई भाई-बहन की मशहूर जोडिय़ां हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। इनमें विक्की कौशल और सनी कौशल, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना, करीना कपूर और करिश्मा कपूर, बॉबी देओल और सनी देओल सहित कई सितारे शामिल हैं।

बाथरोब पहन मलाइका अरोड़ा ने दिए सिजलिंग पोज, 50 साल की उम्र में इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का

मुंबई
 मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटौरती रहती हैं। उनका बोल्ड एंड हॉट लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट बाथरोब फोटोशूट से फैंस को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में मलाइका किलर पोज देते हुए लोगों के होश उड़ाती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा बढ़ती उम्र के साथ-साथ और भी ज्यादा हॉट और बोल्ड होती जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट सिजलिंग फोटोशूट फैंस के बीच शेयर किया है। इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा व्हाइट कलर का बाथरोब पहनकर सोफे में बैठे हुए एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में इतना धमाल नहीं कर पाई लेकिन आए दिन अपनी डांसिग स्टाइल से फैंस के बीच तबाही मचा देती हैं। हर बार की तरह एक बार फिर से मलाइका ने अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर खंजर चला दिए हैं। बालों को खोलकर, आखों में सनग्लासेस और नो मेकअप लुक कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि मलाइका अरोड़ा के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। उनकी हॉटनेस को देखकर लोग अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि वो 50 साल की हो चुकी हैं। आज भी एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स को मात देती हैं। उनकी फिटनेस को देखकर लोग उनसे काफी इंस्पायर्ड भी रहते

नानी की फिल्म हाय नन्ना के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, 24 नवंबर को होगा जारी

मुंबई
 नेचुरल स्टार नानी और मनमोहक मृणाल ठाकुर अभिनीत एक मार्मिक प्रेम ड्रामा हाय नन्ना के साथ एक भावनात्मक सिनेमाई सवारी के लिए तैयार हो जाइए, जो 7 दिसंबर, 2023 को भव्य रिलीज के लिए तैयार है। नवोदित निर्देशक शौरयुव ने 24 नवंबर, 2023 को एक आकर्षक पोस्टर के साथ फिल्म के नाटकीय ट्रेलर का अनावरण किया।

 वायरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस अखिल भारतीय उद्यम में बेबी कियारा, जयराम, प्रियदर्शी और अंगद बेदी सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं। प्रतिभाशाली हेशाम अब्दुल वहाब संगीत का जादू बिखेरते हैं। एक हार्दिक सिनेमाई यात्रा की आशा करें जो आपके दिलों को छू लेने का वादा करेगी।

जैसे-जैसे फिल्म नजदीक आती है, रोमांच बढ़ता जाता है, जो सिनेप्रेमियों को प्यार और रिश्तों पर एक नए दृष्टिकोण के साथ एक आकर्षक कहानी पेश करता है। हाय नन्ना सिर्फ एक क्षेत्रीय रिलीज नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी अनुभव है, जिसमें शानदार प्रदर्शन, एक भावनात्मक कहानी और सिनेमाई मनोरंजन के लिए भावपूर्ण संगीत का मिश्रण है जो दर्शकों के बीच गूंजता है। इस दिसंबर के लिए अपने कैलेंडर चिह्नित करें, और हाय नन्ना की मार्मिक कहानी से प्रभावित होने के लिए तैयार हो जाएं।