Home छत्तीसगढ़ ईवीएम सुरक्षा जायजा लेने रायसेन समेत कई जिलों में पहुंचे अफसर...

ईवीएम सुरक्षा जायजा लेने रायसेन समेत कई जिलों में पहुंचे अफसर अनुपम राजन भी उतरे मैदान में

3

भोपाल

मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना के लिए जिलों में अफसरों ने क्या तैयारी की है और स्ट्रांग रूम में ईवीएम किस तरह से सुरक्षित रखी गई है यह देखने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज रायसेन और विदिशा जिलों में पहुंचे। वहीं आयोग के दो संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह रीवा, सतना तथा बसंत कुर्रे दतिया ग्वालियर पहुंचे। अफसरों ने कलेक्टरों के साथ मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी कलेक्टरों से प्राप्त की। सीईओ अनुपम राजन ने रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे रायसेन के बाद विदिशा भी जाएंगे।  इधर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह ने रीवा सतना और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे ने ग्वालियर और दतिया और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश  कौल ने नरसिंहपुर, मंडला में मतगणना की तैयारियां और ईवीएम की स्ट्रांग रुम में सुरक्षा के प्रबंधों का निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन कल इंदौर प्रवास पर रहेंगे। अन्य अफसर भी दूसरे स्थानों पर निरीक्षण करेंगे।

यह ली जानकारी…
मतगणना स्थल पर कुल कितनी टेबल लगाई जाएंगी।
सीसीटीवी से किस तरह निगरानी होगी।
स्ट्रांग रूम की सील, ईवीएम और सुरक्षा में कब कितने पुलिस वाले मौजूद रहते है, सीसीटीवी से कैसे निगरानी हो रही।
जरूरी निर्देश: मतगणना स्थल पर टेबल के पास लोग मोबाइल लेकर न जाएं।