Home राज्यों से दिल्लीवासी हो जाए सावधान! आने वाले दिनों में होगी पानी की भयंकर...

दिल्लीवासी हो जाए सावधान! आने वाले दिनों में होगी पानी की भयंकर किल्लत, मंत्री आतिशी की चेतावनी

20

नई दिल्ली
दिल्लीवासियों के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। आने वाले दिनों में दिल्ली निवासों को पानी के संकट का सामना कर पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी किल्लत हो सकती है.

चीफ सेक्रेटरी के कहने पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने अगस्त से जल बोर्ड के सारे फंड बंद किए हुए हैं। वित्त मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी फंड जारी नहीं कर रहे हैं. सैलरी और रूटीन कामों के लिए भी पैसे नहीं हैं. सभी ठेकेदारों ने काम करने से मना कर दिया है.  
 
आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव दिल्ली जल बोर्ड का फंड जारी नहीं कर रहे हैं।  आतिशी  ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में जल्द ही पानी की भारी कमी हो सकती है. उन्होंने कहा है कि ‘महामारी का खतरा’ है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव के इशारे पर वित्त सचिव दिल्ली जल बोर्ड का फंड जारी नहीं कर रहे हैं।