18 नवंबर की सुबह शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बिना परिवहन पास के लकड़ी भरकर जा रहे हैं इसके पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा तत्काल दो टीमों का गठन करके अलग-अलग स्थान पर भेजा गया तो एक ट्रैक्टर को पलेरा से एवं दूसरे ट्रैक्टर को घुरा वाले मार्ग पर रोककर पूछताछ करने पर लकड़ी कटाई एवं परिवहन अनुमति के साथ-साथ ड्राइवरो से दस्तावेजों की मांग की गई तो वाहन चालकों के द्वारा किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए इसके पश्चात दोनों ट्रैक्टर एवं मय ट्राली जिसमें लकड़ी लोड थी की जब्ती की कार्यवाही करके वन विधि नियमों के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 251/16 एवं 251/17 दिनांक 18/11/2023 पंजीबद्ध करने के पश्चात सुरक्षित वन परिक्षेत्र परिसर जतारा में खड़ा कराया गया |
उक्त कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा के निर्देशन में की गई जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के धनीराम नापित उप वनक्षेत्रपाल रियाजुद्दीन वनपाल विवेक वंशकार वनरक्षक प्रमोद अहिरवार वनरक्षक विकास बाबू वर्मा वनरक्षक आरती कुशवाहा वनरक्षक ललित राय वनरक्षक जालम प्रजापति वनरक्षक शुभम पटेल वनरक्षक अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी एवं राहुल वंशकार वाहन चालक सम्मिलित रहे |