Home राज्यों से विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा पर हमला, कांग्रेस उम्मीदवार जाटव समेत परिवारजनों...

विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा पर हमला, कांग्रेस उम्मीदवार जाटव समेत परिवारजनों पर केस

5

धौलपुर.

भीम नगर में रविवार देर रात कांग्रेस विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा पर  20-25 लोगों ने हमला कर दिया। हमला में बैरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों पर पथराव होता देख बैरवा अपने परिवार को लेकर परिचित के घर में घुस गए। सूचना पर पुलिस  और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हमलावरों को खदेड़ा और बैरवा को सुरक्षित निकाला।

मामले को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा के बेटे सनी बैरवा ने हमने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में सनी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव, पिता सूआलाल, माता सरमथुरा प्रधान द्रोपदी जाटव समेत अन्य परिवारजनों के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है। खिलाड़ी बैरवा ने बताया कि वह रविवार रात को 9-10 बजे करीब भीमनगर में रामखिलाड़ी जाटव के घर परिवार सहित चाय पीने गए थे। जैसे ही वहां पहुंचे तो 20-25 लोगों ने नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया। हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई और पथराव से गाडियों के शीशे टूट गए। परिवार के लोगों ने छुप कर जान बचाई।

विधायक ने बताया हमलावरों में महिला और पुरुष दोनों की पहचान हुई है। जिसमे सुआ जाटव पुत्र बुद्धाजाटव, संतोष पुत्र मांगी, हरीशंकर पुत्र चिरंजी, गोपाल पुत्र चिरंजी, चन्द्रभान, हेमराज, राजेश पुत्र रोशन, विजयपाल पुत्र मांगी, पप्पू राम पुत्र भरोसी, शिवसिंह पुत्र रामभरोसी, अजन पुत्र रतनलाल, किशनलाल, बुद्धा, श्यामलाल पुत्र किशन लाल, रवि पुत्र चन्द्रभान, द्रोपती पत्नी सुआलाल, दिलीप पुत्र रोशन, गणेश पुत्र खेमराज, अनुराधा पत्नी संजय, मनीष पुत्र रोशन आदि वारदात में शामिल रहे थे।

फायरिंग से फैली दहशत, घर में छुपकर बचाई जान
विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव एवं उसके समर्थकों ने पथराव कर गोलियां चला दी। फायरिंग से भीमनगर मोहल्ले में दहशत फैल गई। विधायक के परिवार ने घर में छुपकर जान बचाई। आरोप लगाते हुए कहा हमलावररों ने दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने रिवाल्वर निकाल कर आत्मरक्षा में गोली चलाने की चेतावनी दी। इसके बाद हमलावर शांत हुए। घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी कृपाल सिंह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव समेत उसके समर्थकों को खदेड़ दिया। हमलावरों द्वारा किए गए पथराव में विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।

हार के डर से किया हमला
विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काटकर संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया है। लेकिन, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है। हार की बौखलाहट की वजह से संजय जाटव, उसके परिजन और समर्थकों ने जानलेवा हमला किया है।