Home छत्तीसगढ़ 25 वर्षों में बिल्हा में जो कार्य कांग्रेस और भाजपा से नहीं...

25 वर्षों में बिल्हा में जो कार्य कांग्रेस और भाजपा से नहीं हो पाया,वह विकास अब आम आदमी पार्टी करके दिखाएगी – जसबीर सिंग

3

अगामी 17 नवम्बर का दिन विकास के मद्देनजर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भविष्य के विकास के लिए एक निर्णायक व यादगार दिन होगा। चुनाव प्रचार की दृष्टि से यहां भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विचलित कर रहे है वह मतदाताओं के प्रश्न कि उनके कार्यकाल में पार्टी के घोषणापत्र तथा उनके वादों का क्या फायदा बिल्हा की जनता को मिला। वर्तमान चुनाव में प्रचार कार्य में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंग को केजरीवालन की 10गारंटी एवं बिल्हा क्षेत्र के विकास को तेज रफ्तार देने की उनकी गारंटी के मद्देनजर जनता का अद्भुत विश्वास व समर्थन मिल रहा है। केजरीवाल की 10 गारंटी में – महिलाओं को प्रति माह 1000/-, मुफ्त बिजली, अच्छी व मुफ्त शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक,3000/- बेरोजगारी भत्ता,10 लाख रोजगार,3200/-
धान खरीदी का समर्थन का ब्लूप्रिंट जनता को दिया है। जसबीर सिंग ने विकास के प्रमुख कार्यों में , रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज, परसिया पथरिया में विशाल औद्योगिक क्षेत्र, स्थानीय लोगों को उद्योगों में रोजगार, बिल्हा, पथरिया व सरगांव के हास्पिटल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आदि उपलब्ध कराए जाने का विश्वास दिया है।
मतदाताओं में आप के भ्रष्टाचार दूर करने, ईमानदार व देशप्रेम को अपनी नीति से ,बिल्हा क्षेत्र को पूर्ण विकसित बनाने की गारंटी से, जनता परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
आज जसबीर जी ने उमरिया में गौरी गौरा पूजा में सम्मिलित हो कर पूरी विधि के साथ भगवान से आशीर्वाद को प्राप्त किया एवं इस दीपावली पूरे क्षेत्र के लोगों के कुशल मंगल एवं ख़ुशहाली की कामना की ।जसबीर जी ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में अपनो से भेंट कर 17 नवम्बर को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।