Home शिक्षा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये से कम में स्मार्ट वॉच

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये से कम में स्मार्ट वॉच

4

 

नई दिल्ली

अगर आप एक नया स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बेस्ट मौका है, क्योंकि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर हैमर और आईटेल जैसी स्मार्ट वॉच को सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। वॉट में ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही हर्ट रेट ट्रैकिंग और SpO2 सपोर्ट दिया गया है।

Hammer CONQUER
कीमत – 2,299 रुपये
CONQUER स्मार्टवॉच में 320×385 रेजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है, जो 2.02 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 1 एक्स्ट्रा मुफ्त स्ट्रैप दिया जाता है। वॉच ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट दिया गया है। वॉच में प्रीमियम बिल्ड के साथ आती है। वॉच IP67 वाटर रेटिंग के साथ आती है। इसमें हर्ट रेट, रक्तचाप, SP02, तनाव और नींद की निगरानी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और इन-बिल्ट गेम्स सपोर्ट दिया गया है। इमसें वॉच फेस, एआई वॉयस असिस्टेंट, मौसम अपडेट, संगीत कंट्रोल दिया गया है।

आईटेल स्मार्टवॉच 2 अल्ट्रा लॉन्च
कीमत 2,099 रुपये
itel Smartwatch 2 Ultra में 2 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। वॉच बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आता है। इसमें 600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह वॉच 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें हेल्थ और फिटनेस के तौर पर हार्ट रेट, SpO2, स्लीप पैटर्न जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें कैमरा और म्यूजिक कंट्रोलर दिए गए हैं। साथ ही मैसेज नोटिफिकेशन और फाइंड फोन का एक्सेस भी दिया गया। वॉच खरीद पर 1 साल की वारंटी दी गई है।

Amazfit Neo स्मार्टवॉच
कीमत – 2499 रुपये
वॉच 28 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। वॉच को रेट्रो लुक में पेश किया गया है। वॉच में 4 नैविगेशन बटन दिए गए हैं। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर, REM, रनिंग, वॉकिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है।