नई दिल्ली.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की विधिवत पूजा की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। इस साल कल यानी 12 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है। इस खास मौके पर धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई आसान उपाय किए जाते हैं। दिवाली के शुभ पर्व पर आप भी देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनके प्रिय श्री यंत्र की पूजा कर सकते हैं। मान्यता है दिवाली के शुभ मौके पर श्रीयंत्र की स्थापना और विधिविधान से पूजा करने पर मां लक्ष्मी भक्तों पर मेहरबान रहती हैं और धन,दौलत और सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं।
दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त: –
पंचांग के अनुसार, दिवाली के दिन शाम 5: 28 पीएम से 8:0 8 पीएम तक प्रदोष काल रहेगा। इसके साथ ही शाम 5: 39 पीएम से लेकर 7: 35 पीएम तक वृषभ काल रहेगा। इस दिन 11: 39 पीएम से 12: 32 पीएम तक पूजा का निशिता मुहूर्त बन रहा है। इस शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेशजी का पूजन करना बेहद शुभ माना गया है।
दिवाली पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग:-
पंचांग के अनुसार,इस साल दिवाली पर गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा समेत कई शुभ योग बन रहे हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस योग में किए गए शुभ कार्यों का कहीं गुना ज्यादा फल मिलता है।
श्रीयंत्र की पूजन विधि:———-
0- दिवाली के दिन सोना, चांदी, पीतल या तांबे की धातु का श्रीयंत्र घर लाएं।
0- श्रीयंत्र खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें 9 बड़ें त्रिभुज और 43 छोटे त्रिभुज हों।
0- दिवाली के दिन पूजा के शुभ मुहूर्त में निस्वार्थ भाव से श्रीयंत्र की स्थापना करना चाहिए।
0- इसके लिए एक लाल कपड़े पर श्रीयंत्र रखें और उसे गंलगाजल से साफ करें।
0- श्रीयंत्र को अक्षत और तिलक लगाएं। इसके बाद फल, फूल, धूप-दीप और पंचामृत अर्पित करें।
0- इसके बाद विधिविधान से उसकी पूजा करें और रुद्राक्ष की माला से लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें।
0- पूजा के बाद श्रीयंत्र को घर की तिजोरी में उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रख दें।
दिवाली पर श्रीयंत्र पूजन के लाभ :-
-मान्यता है कि दिवाली के शुभ मौके पर श्रीयंत्र पूजन से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है।
-कहा जाता है कि श्रीयंत्र स्थापित करने से नौकरी, कार्य-व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होती है और जातक के सुख-सौभाग्य में खूब वृद्धि होती है।
-शास्त्रों के अनुसार, घर में श्रीयंत्र स्थापित करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।