Home मध्यप्रदेश 48,894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

48,894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

3

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में अब तक 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान की सुविधा का लाभ लिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

प्रदेश में अब तक 48 हजार 894 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ लिया है।इसी तरह से निर्वाचन ड्यूटी में लगे 1 लाख 66 हजार 496 अधिकारियों-कर्मचारियों ने फैसिलिटेशन सेंटर, अत्यावश्यक ड्यूटी में शामिल 532 अधिकारियों-कर्मचारियों और 10 सेवा निर्वाचक मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।