Home राज्यों से दिल्ली के अधिकांश इलाकों की ‘हवा’ हुई खराब

दिल्ली के अधिकांश इलाकों की ‘हवा’ हुई खराब

5

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद प्रदूषण में काफी हद तक गिरावट आई थी और कई इलाकों में एक्यूआई 100 से कम आ गया था. लेकिन शनिवार को फिर से यह 'खराब' श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, हालांकि यह 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.

विभिन्न इलाकों का AQI

बीते दिन दिन रात भर हुई बारिश के बाद शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279 पर बना हुआ है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण हॉटस्पॉट में से एक, आनंद विहार में, AQI 282 दर्ज किया गया, जबकि आरके पुरम में यह 220 रहा. पंजाबी बाग में शनिवार सुबह एक्यूआई 236 दर्ज किया गया और आईटीओ में यह 263 रहा. गुरुवार को शहर का AQI 437 और बुधवार को 426 था.

बारिश नहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्का कोहरा रहेगा. आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.