Home राज्यों से 50 लाख की चंदन की लकड़ियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक...

50 लाख की चंदन की लकड़ियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

2

दौसा.

जिला पुलिस विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीन घरों से चंदन की लकड़ियां बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। जब्त अवैध चंदन की लड़कियों की बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

महवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूरण सैनी व भीम सैनी निवासी अंछापुरा महुवा तथा मुकुट मीणा निवासी सिंदुकी की के मकान पर दबिश देकर वहां से चंदन की भारी मात्रा में लकड़ियों को जब्त किया है। पुलिस का कहना पूरण सैनी और मुकुट मीना को गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी भागने में सफल
जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस प्रकार तीनों घरों से पुलिस द्वारा 50 किलो लकड़ी बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो चंदन की लकड़ियों अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि इन जब्त की गई चंदन की लकड़ी से विदेशी बहुमूल्य खिलौने बनाने का काम किया जाता है।