Home मध्यप्रदेश 1040 स्लॉट, रजिस्टार ऑफिस में उमड़ी भीड़

1040 स्लॉट, रजिस्टार ऑफिस में उमड़ी भीड़

2

भोपाल

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने के लिए खासी संख्या में शहरवासी सुबह से ही रजिस्टार कार्यालय पहुंचे। पंजीयन विभाग को अंदाजा था कि मुहूर्त में रजिस्ट्रियां होनी हंै,  इसको देखते हुए पंजीयन विभाग ने स्लाट की संख्या एक हजार 40 कर दी है। दरअसल आगामी दो दिन शनिवार और रविवार अवकाश होने की वजह से रजिस्ट्रियां नहीं हो सकेंगी। जिससे लोगों ने धनतेरस के लिए स्लाट बुक करवा लिए है।

जानकारी के अनुसार जिले में लोगों द्वारा घर, दुकान, प्लाट और जमीन की जमकर खरीदारी की गई है। इनके सौदे शुक्र वार को धनतेरस पर होंगे। जिससे परी बाजार और आईएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालयों में भीड़ है। प्रापर्टी के खरीदारों ने गुरु वार को ही स्लाट बुक कर दिए हैं। ऐसे एक हजार से अधिक रजिस्ट्रियां और 40 से 60  करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद पंजीयन अधिकारियों को है। इसके लिए विभाग ने प्रति सब रजिस्ट्रार स्लाट की संख्या 75 से बढ़ाकर 80 कर दी है। इस तरह 13 सब रजिस्ट्रार के अनुसार कुल एक हजार 40 स्लाट उपलब्ध कराए गए हैं।