नईदिल्ली
धनतेरस और दीवाली के त्योहार और खरीदारी को लेकर 10 और 12 नवंबर को दिल्ली के प्रमुख बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स /मॉल आदि के आसपास लोगों और गाड़ियों की काफी भीड़ होने की संभावना है. जिसे देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए कई मार्गों और प्रमुख बाजारों से संबंधित इलाकों में ट्रैफिक बाधित हो सकता है. इसे लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने के साथ उन मार्गों से बचने की भी सलाह दी है. वहीं लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
जाम से बचने के लिए करें सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल
यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों को उन प्रमुख बाजारों और उनसे संबंधित मार्गों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन पर इस दौरान यातायात बाधित या प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा लोगों को जाम की परेशानियों से बचाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन की भी जानकारी दी गयी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें जिससे जाम में फंस कर उनके ईंधन और समय की बर्बादी न हो.
ये बाजार और उनसे सम्बंधित मार्ग रहेंगे प्रभावित
- ऐसे ही खारी बावली से जुड़ा चर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड पर यातायात का दबाव इस दौरान बना रह सकता है. चांदनी चौक मेट्रो से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
- कनॉट प्लेस से संबंधित मार्ग- पंचकुइयां रोड, इनर और आउटर सर्कल, कनॉट पलेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड व गोल मार्केट के आसपास का इलाका. नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक.
- करोल बाग- डीबीजी रोड, आर्य समाज रोड, गुरुद्वारा रोड और फैज रोड. नजदीकी मेट्रो करोल बाग.
- सरोजनी नगर- अफ्रीका एवेन्यू रोड, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग,श्री विनायक मंदिर मार्ग, मोती बाग चौक, एम्स फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड, राजमाता विजयाराजे सिंधिया मार्ग. नजदीकी मेट्रो एम्स और जोर बाग.
- सदर बाजार- आजाद मार्केट की तरफ वीर बंदा बैरागी मार्ग, बर्फ खाना चौक की तरफ रानी झांसी रोड, तीस हजारी कोर्ट के पीछे जोरावर सिंह मार्ग पुल मिठाई, ,खन्ना मार्केट सदर थाना रोड, कुतुब रोड, आजाद मार्केट रोड, बहादुरगढ़ रोड. नजदीकी मेट्रो चांदनी चौक.
- सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर- लाला लाजपत राय मार्ग, रिंग रोड और कैप्टन गौड़ मार्ग. नजदीकी मेट्रो लाजपत नगर.
- युसूफ सराय मार्केट/ग्रीन पार्क- अरविंदो मार्ग, चौधरी हुकुम चंद मार्ग, गौतम नगर कट. नजदीकी मेट्रो ग्रीन पार्क.
- नेहरू प्लेस- आउटर रिंग रोड चिराग दिल्ली से मोदी मिल, लाला लाजपत राय मार्ग, आस्था कुंज रोड. नजदीकी मेट्रो नेहरू प्लेस.
- साकेत जे ब्लॉक और अनुपम सिनेमा मार्केट- प्रेस एन्क्लेव रोड, प्रमोद महाजन मार्ग. नजदीकी मेट्रो मालवीय नगर, साकेत.
- ग्रेटर कैलाश- इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग, हंसराज गुप्ता मार्ग. नजदीकी मेट्रो ग्रेटर कैलाश.
- तिलक नगर- जेल रोड, नजफगढ़ रोड. नजदीकी मेट्रो तिलक नगर.
- द्वारका सेक्टर 6 और 10- सड़क संख्या 202 और 221. नजदीकी मेट्रो द्वारका सेक्टर 6.
- गांधी नगर- रोड नंबर 57, गीता कॉलोनी पुस्ता रोड. नजदीकी मेट्रो सीलमपुर.
- कमला नगर- बंगला रोड, मंडेलिया रोड, कोल्हापुर रोड, न्यू चंद्रावल रोड. नजदीकी मेट्रो विश्वविद्यालय.
- राजौरी गार्डन- मेजर सुदेश कुमार मार्ग. नजदीकी मेट्रो राजौरी गार्डन.